Monday, 27 June 2011

ग़ज़ल – “कुछ तो है तुझ में.....”

कुछ तो है तुझमेंजो मुझको बहुत भाया है,
है यही वज़ह जो, आज, तू मेरा साया है.

दूर रहते हो तो, नज़रें पुकारा करती हैं,
तेरे मदहोश नज़ारों में दिल लगाया है.

पास रहते हो तो, खुद में, मैं भूला रहता हूँ,
क्या यही वज़ह है, मैंने, तुझको बहुत रुलाया है.

हमने क्या-क्या कियाठान के दीवानों सा,
कुछ तो है मुझमें, जो तुझको भी, बहुत भाया है.

                                                राजेश सक्सेना "रजत"
                                                      19.07.2009 

Thursday, 9 June 2011

गीत - "ख़रामा - ख़रामा"

ये जीवन हमारा, आसां नहीं था,
चले हम ख़ुदाया , ख़रामा-ख़रामा.
(ख़ुदाया - With the grace of God, ख़रामा-ख़रामा - Graceful Walk)

ठुमक - ठुमक कर, बचपन में चलना,
कमर करधनी, पायल का बजना,
बचपन में जिसने, चलना सिखाया,
चले हम सदा फिर, ख़रामा-ख़रामा.

जो बाली उमरिया में, भरपूर जोश था,
आगोश दुनिया, करने का होश था,
बहकते उन क़दमों को, जो चलना सिखाया,
चलते गए हम, ख़रामा-ख़रामा.

जो जीवन में फिरसात फेरे लगाये,
कभी मुस्कुराये, कभी बुदबुदाये,
संग मिलकर के उसने था, चलना सिखाया,
चलते रहे हम , ख़रामा-ख़रामा.

जो अंतिम दिनों में, दहलीज़ पर थे,
बच्चों की माफ़िक, मजबूर हम थे,
बुढ़ापे ने राम-राम, जपना सिखाया,
पहुँच गए हम, ख़रामा-ख़रामा.

Thursday, 2 June 2011

हास्य गीत - “पाई पाई का हिसाब पाई पाई का”

पाई पाई का हिसाब, पाई पाई का.
पाई पाई का हिसाब, पाई पाई का.

बाई मांगे, पैसे ज्यादा,
काम कम, बातें ज्यादा,
करें बाई का हिसाब, पाई पाई का.

पाई पाई का हिसाब, पाई पाई का.

जैसी करनी, वैसी भरनी,
ऐसे, जीवन गाड़ी चलनी
करें साईं सब हिसाब, पाई पाई का.

पाई पाई का हिसाब, पाई पाई का.

काटें खटमल, सारी रातें,
उस पर मच्छरों की बातें,
करें ताई, उपचार, चारपाई का.

पाई पाई का हिसाब, पाई पाई का.

हंसते, मोहल्ले में सारे,
रिश्तेदार, घर चौबारे,
करे नाई, बुरा हाल, घर-जमाई का.

पाई पाई का हिसाब, पाई पाई का.

मुन्ना चाहे, या हो, मुन्नी,
घर की बगिया, सुंदर इतनी,
करें दाई को बधाई, पाई पाई का.

पाई पाई का हिसाब, पाई पाई का.

बिल्लू, गणित लगाता,
कुछ, भेजे में आता,
करे माई से सवाल, पाई पाई का.

पाई पाई का हिसाब, पाई पाई का.

पहने टीशर्ट पे, जो टाई,
खावे लाई संगमलाई,
करें क्राई भौजाई, जगहँसाई का.

पाई पाई का हिसाब, पाई पाई का.

जिसके कम से कम हैं खर्चे,
उसने पाए बहुत चर्चे,
होवे राई का पहाड़, पाई पाई का.

पाई पाई का हिसाब, पाई पाई का.

मेरे पापा जी, थे ऐसे,
जब भी देतेहमको पैसे,
लेते खर्च का हिसाब, पाई पाई का.

पाई पाई का हिसाब, पाई पाई का.

पावें मीठा, फल वो भाई,
घूमे पीछे, घर लोगाई,
देवें पत्नी को उपहार, हाई-फाई सा.
करें पत्नी को प्यार, पाई पाई का.

पाई पाई का हिसाब, पाई पाई का.
पाई पाई का हिसाब, पाई पाई का.