(This poem was written in the backdrop of “खाड़ी युद्ध”)
ये युद्ध की विभीषिका,
ये गर्जना, ये तर्जना,
ये साम, दाम, दंड, भेद,
ये शक्ति का, प्रचंड वेग,
ये आह कैसी उठ रही,
जय गीत कोई गुन रहा,
क्यों इर्ष्या मचल रही,
अधर्म छटपटा रहा,
है रक्त दोष आज फिर,
वीभत्स रूप ला रहा,
समष्टि, संविधान सब,
बिखर रहे, अरण्य से,
मनुष्यता मनुष्य की,
पुरुषत्व डगमगा रहा.
राजेश सक्सेना "रजत"
1990-91
ये आह कैसी उठ रही,
ReplyDeleteजय गीत कोई गुन रहा,
क्यों इर्ष्या मचल रही,
अधर्म छटपटा रहा,.....Waah kya varnan kiya hai....kya feelings hain...Sunder
रजत जी आपने ये रचना खाड़ी युद्ध के समय लिखी परन्तु इसके भाव और शब्दावली आज के परिपेक्ष में भी उतने ही उपयुक्त हैं .....पूनम
ReplyDelete