Monday 25 February 2013

ग़ज़ल – “मैं अभागा हूँ नहीं खुद को समझता हूँ”

मैं अभागा हूँ नहीं खुद को समझता हूँ,
कोशिशें कुछ भी नहीं की बस तरसता हूँ।

आलसीपन कूटकर मुझमें भरा है बस,
मिले कुछ, खीझ कर, सब पर बरसता हूँ।

आबोदाना इस जहाँ में बस चले कुछ यूँ,
दूसरों की मेहनतों पर ऐश करता हूँ।

सब बियाबाँ जंगलों को खाक कर दूँ अब,
इसलिए मैं आग सा अब तो दहकता हूँ।

है गुफा के छोर पर कुछ रौशनी दिखती,
उसको पाने को अँधेरों में टहलता हूँ।

जब कभी कड़वाहटें रिश्तों में मैं देखूँ,
काम सारे छोड़ उन पर काम करता हूँ।

एक आँगन की कली को ब्याह कर लाया,
सारा जीवन उस कली के संग महकता हूँ।

सब सियासतदान बस घबरा  गए हैं अब,
जब से उनकी गलतियों को याद रखता हूँ।

दहशतों से अब नहीं डरता है हिन्दोस्ताँ,
और फौलादी इरादों संग जो बढ़ता हूँ।

..................  राजेश सक्सेना "रजत"
                                         25.02.13 

Thursday 14 February 2013

“Valentine Ghazal” (वैलेंटाइन ग़ज़ल)

हँस कर उन्होंने प्यार से मेरा गुलाब ले लिया,
झुक कर जो मैंने प्यार से उनको गुलाब था दिया।

शरमा गए वो प्यार से मैंने गुज़ारिश थी करी,
हँस कर उन्होंने प्यार से घर का पता बता दिया।

मैंने उन्हें दी प्यार से सौगात Choclate की,
खा कर उन्होंने प्यार से गुस्सा रफ़ा दफ़ा किया।

देते ही भालू प्यार से जैसे खुला नसीब था,
मुझको समझ कर प्यार से सीने में था छुपा लिया।

शिकवे गिले जो प्यार से थे ताख़ पर रखे सभी,
खुद से बुलाकर प्यार से उनने गले लगा लिया।

जो कपकपाएं प्यार से ख़ुद होश में कहाँ रहें,
देखा इधर कुछ उधर अधरों का रस चखा दिया।

बीता समय जो प्यार से आया मधुर बसंत है,
हँस कर उन्होंने प्यार से फागुन का गीत गा दिया।


..........  राजेश सक्सेना "रजत"
                                                         14.02.13