जब श्वेत यामिनी चमक रही,
रह-रह कर गगन समुन्दर में.
कितना चिंतित, कितना अविचल, कितना निष्प्राण, किसान खड़ा,
अपने हरे भरे और पके हुए, खेतों और खलिहानों में.
रह-रह कर आते सत्कर्म असंख्य,
स्मृतियों के अंगारों से,
कितनी आशाओं से था वो,
फल पाने को सन्दर्भों से,
पर,
कितना निष्प्राण, किसान खड़ा था, देख रहा,
उन पके हुए, खेतों और खलिहानों से.
जब हरड-हरड जब घरड़-घरड़,
उमड़े थे बादल सिर ऊपर,
जब वायु थमी, बदरा काली,
टक-टकी लगाये घर ऊपर,
कितना निष्प्राण किसान खड़ा था, देख रहा,
उन पके हुए, खेतों और खलिहानों पर.
जब टप-टप करता घन बरसा,
ले चला खेत खलिहानों को,
देवी प्रकोप गुन निकल पड़ा,
मंदिर, गिरजा, गुरद्वारों को,
कितना निष्प्राण, किसान खड़ा था, देख रहा,
जर्जर होते उन पके हुए, खेतों और खलिहानों / अरमानों को.
विज्ञानं पला जब तन-मन-धन से,
शहरों की शालाओं में,
विध्वंस मचा पृथ्वी के ऊपर,
बरसा था क्रोध बहारों में,
कितना निष्प्राण, किसान खड़ा था, देख रहा,
उन पके हुए, खेतों और खलिहानों पर.
कितने प्रयत्न से सींचा था,
अपने बंजर अंतर्मन को,
निष्प्राण बहा था धारा में,
जब देखा बाहर-अंतर को,
कितना निष्प्राण, किसान खड़ा था, देख रहा,
बहते, कटते, उन पके हुए, खेतों और खलिहानों को.
कैसे रोकूँ उस शीत पवन को,
कैसे थामूँ उन बूंदों को.
कैसे काटूं अपनी फसलों को,
था गणित लगाता वेदों को,
कितना निष्प्राण, किसान खड़ा था देख रहा,
नम आँखों से, उजड़े-उजड़े, खेतों और खलिहानों को.
इतर,
जिसने जिसने ऋतु पहचानी थी,
पहले ही काटा फसलों को,
पहुँचाया था अपने घर को,
पाया था लक्ष्य उसी पल को,
कितना प्रसन्नचित्त घर बैठा था,
अनभिज्ञ मात्र दुष्कर्मों को,
जब समय तुम्हारे वश में हो,
तन-मन पर अंकुश रखते हो,
कितना असाध्य हो लक्ष्य सामने,
एक दिन जीवन में पाते हो,
किसान !
कितना सच्चा जीवन है वो?
फल कैसा भी उसने पाया हो,
तन-मन से फिर है जोत रहा,
अपने ही घर में खेतों को.
राजेश सक्सेना "रजत"
20.05.1990
जब समय तुम्हारे वश में हो,
ReplyDeleteतन-मन पर अंकुश रखते हो,
कितना असाध्य हो लक्ष्य सामने,
एक दिन जीवन में पाते हो,
बेहतरीन लिखे हैं सर!
सादर
यशवंत जी,
Deleteप्रशंसा के लिए हार्दिक धन्यवाद.
वथित करती रचना ...:((((((
ReplyDeleteलेकिन कितनी सच !!!!
सरस जी,
ReplyDeleteमेरी कृति ने आप को व्यथित किया, इस से इसकी सार्थकता का आभास होता है. यह किसान के ऊपर आज के वातावरण के नियमित बदलाव से उत्पन्न विषम परिस्थितियों का पड़ता सीधा प्रभाव है, जिसे खेतों में जा कर ही अनुभव कर सकते हैं.
"लेकिन कितनी सच !!!!" आप की प्रतिक्रिया को मैं समझ नहीं सका.