Friday 8 April 2011

अन्ना हिन्दोस्तान हो गए

अन्ना की अनहोनी बातें,
अन्नपूर्णा अन्ना जानें.

अनन्नास से मीठे अन्ना.

इक अन्ना, दो अन्ना, तीन अन्ना, चार अन्ना, हज़ार अन्ना
या यूँ कहें "अन्ना हजारे".

अंडरटेबल में भी 'अन' है,
अनवांटेड पॉलीटीशियंस में भी.
अनअर्थड करो तुम अन्ना,
अनअर्थड करो तुम सबको,
अनकमफ़र्टएबल पॉलीटीशियंस जो भी,
अनुत्तरित पॉलीटीशियंस जो भी.

कल तक जो, अंतर्यामी, बनते थे,
आज अंतर्ध्यान हो गए.

अन्नकूट का आटा खा कर,
कुछ  तो अंतिम साँस चढ़ गए.

अनहद नाद.

"आटे बाटे दही चटा के
अन्ना आ गये, खाओ बताशे"

अनगिनत.

अंधड़ चला भारत में

अनकहा,
अनदेखे.
अनदेखा,
अनकहे.

अनुलोम नहीं विलोम.

अनबुझी,
अंकित,
अंतरात्मा का अन्वेषण.

अनकही,
अंतर्कथा,
अंधविश्वास की.
अनुसन्धान से,
अंतरिक्ष में छोड़ कर.

अन्तःकरण,
अनभिज्ञ  था.

अनुसरण,
अनुबंध कर.

अंत भला तो सब भला.

अँधा,
अंधियारे उजियारा हुआ.

अनुमोदन.
अनुप्रिया.

अंततः,

अनुष्ठान,
अन अपेक्षित.

अन्ना तुम भगवान हो गए.
अन्ना हिन्दोस्तान हो गए.

No comments:

Post a Comment