तू चलता चल, तू चलता चल.
है प्राप्त अभी, आधा ही फल.
तू चलता चल, तू चलता चल.
है लक्ष्य प्रबल, तू अविजित चल.
तू चलता चल, तू चलता चल.
मन रख संबल, कर मार्ग सरल.
तू चलता चल, तू चलता चल.
संचित कर चल, तन-मन-धन-बल.
तू चलता चल, तू चलता चल.
जब सच का दल, सत्ता हलचल,
तू चलता चल, तू चलता चल.
दृढ निश्चय से, निकलेगा हल.
तू चलता चल, तू चलता चल.
जब सत्यं बल, अच्छा हो फल,
तू चलता चल, तू चलता चल.
संस्कृति में ढल, पाए गा कल,
तू चलता चल, तू चलता चल.
कर मत तू छल, बन गंगा जल.
तू चलता चल, तू चलता चल.
No comments:
Post a Comment